Dhanbad : सिंदरी निवासी पीडीआइएल नोएडा के 57 वर्षीय अधिकारी विजय पासवान का निधन बुधवार 7 अप्रैल की देर रात दिल का दौरा पड़ने से हो गया. परिजनों ने कहा कि बुधवार की देर रात उनके सीने में दर्द उठा. परिजन उन्हें स्थानीय चिकित्सक डॉ सीजी साहा के यहां ले गए. डॉ साहा ने हार्ट अटैक की जानकारी देते हुए उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद ले जाने की सलाह दी. परंतु उन्हें जेपी हास्पिटल धनबाद ले गए. वहां प्रारंभिक जांच के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वह अपनी पुत्री पूजा की शादी के लिए सिन्दरी आए थे. बड़े अरमान से तैयारी में जुटे थे. शादी 8 जून को होने वाली है. परंतु समय पर बेहतर इलाज नहीं होने के कारण उनकी असामयिक मौत हो गई और वह अपना अरमान पूरा नहीं कर सके. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. परिजन बार बार कह रहे थे कि बेटी की शादी की तैयारी करते हुए कितने खुश थे. वह खुशी अचानक गायब हो गई. चिकित्सकों ने कहा कि तत्काल बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल जाती तो उन्हें बचाया जा सकता था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाने में काफी देर हो गई, जो उनकी मौत का कारण बना.लोगों का कहना है कि एफसीआई अस्पताल बंद होने के बाद सिंदरी में तत्काल बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना मुश्किल है. समय पर इलाज नहीं होने के कारण कई बार मरीजों को कठिन परिस्थिति से गुजरना पड़ता है और अक्सर उनकी मौत भी हो जाती है. यह भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/jharkhand-dhanbad-boyfriend-came-to-meet-girlfriend-people-beat-up-and-handed-over-to-police/">धनबाद:
प्रेमी आया प्रेमिका से मिलने, लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंपा [wpse_comments_template]
धनबाद : चल बसे पीडीआईएल अधिकारी विजय पासवान, नहीं पूरा कर सके बेटी की शादी का अरमान

Leave a Comment