Search

धनबाद: नवागढ़ में हिंसक झड़प के बाद शांति, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

Baghmara: बाघमारा (Baghmara) बाघमारा के मधुबन थाना के नवागढ़ खरखरी बस्ती में दो पक्षों के बीच 5 अगस्त शुक्रवार को हिंसक झड़प और पत्थरबाजी के बाद दूसरे दिन शांति बनी रही. हालांकि पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 5 अगस्त को दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें कई घर,दुकान,चार व दुपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. दोनों गुटों के कई लोगों के घायल होने की भी खबर थी, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मजिस्ट्रेट के रुप में अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह,बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ,बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू घटना स्थल पर पहुंचे थे.  दोनों ओर से फायरिंग व बमबाजी भी हुई थी. स्थिति को बिगड़ता देख काफी संख्या मे पुलिस बल तैनात किये गए थे.

   झगड़ा और अपहरण के बाद हुआ था विवाद

घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा चापाकल पर नहाने गया था. वहीं कुछ बच्चों के बीच विवाद हुआ. इसी बीच एक बच्चे के अपहरण होने की बात सामने आई. विवाद बढ़ा और देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. हलाकि बाद में  वह बच्चा सही सलामत पाया गया. सूचना मिलने पर धनबाद ग्रामीण एसपी रेष्मा रमेशन ने घटनास्थल पहुंच कर पूरी जानकारी ली.

   पुलिस ने बातचीत कर सुलझाय़ा मामला

दोनों पक्षों के लोगों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाया. साथ ही आश्वासन दिया कि विवाद उत्पन्न करनवाले को चिन्हित कर उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जानकारी देते हुए बताया कि फ़िलहाल एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोनों तरफ से समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-girl-accused-of-rape-four-youths-arrested/">धनबाद

: लड़की ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, चार युवक गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp