Search

धनबाद : सिंदरी के शहरपुरा में हिंसक प्रदर्शन के तीसरे दिन बनी रही शांति

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) सिंदरी के शहरपुरा में विगत 25 अगस्त को ग्रामीणों के हिंसक प्रदर्शन के तीसरे दिन शनिवार 27 अगस्त को माहौल शांत रहा. पुलिस जवान दो चार की संख्या में चौक चौराहों दिखे. बलियापुर और सिंदरी थाना में 60 जमजाद व 2560 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज होने की सूचना मिलते ही गिरफ्तारी के डर से भीड़ की अगुवाई कर रहे नेताओं ने गांव छोड़ दिया है.

    भौरा थाना प्रभारी की हालत अब भी गंभीर

हिंसक झड़प में घायल भौरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार की हालत अब भी गंभीर बनी हुई हैं. दुर्गापुर मिशन अस्पताल में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को सिर में ऑपरेशन किया गया था. मगर तीसरे दिन भी होश नहीं आया है और वह अभी भी वेंटीलेटर के सपोर्ट पर है. जिले के पुलिस अधिकारी हिमांशु के परिवार के संपर्क में हैं.

   गिरफ्तारी के लिए पुलिस जल्द शुरू करेगी छापेमारी

बलियापुर थाना में दर्ज एफआइआर में 20 लोग नामजद हैं, जबकि 600 अज्ञात हैं. उनपर बड़ादाहा मैदान में बिना सूचना दिए भीड़ जमा करने, जुलूस निकालने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है. सिंदरी थाना में ग्रामीणों द्वारा हरवे हाथियार के साथ तोड़फोड़, पत्थरबाजी, मारपीट, पुलिस पर हमला के आरोप में 40 नामजद और 1960 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस नामजद आरोपी के नाम बताने से बच रही है. नाम सार्वजनिक होने पर सभी फरार हो सकते हैं. गिरफ्तारी के लिए जल्द पुलिस टीम छापेमारी शुरू करेगी.

   लक्की सिंह परिवार सहित सिंदरी से बाहर

इदर सिंह मेंशन समर्थक लक्की सिंह और उनका पूरा परिवार सिंदरी से बाहर है. उनके समर्थक भी फिलहाल सिंदरी में नजर नहीं आ रहे हैं. उन्हें अभी भी ग्रामीणों का डर सता रहाहै. लक्की सिंह और उनके समर्थकों से संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-topchanchi-lake-has-become-full-now-water-will-be-available-even-in-summer/">धनबाद

:  तोपचांची झील हुई लबालब, अब गर्मी में भी मिलेगा पानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp