Nirsa : धनबाद जिले के निरसा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा. मतदान को लेकर वोटरों में काफी उत्साह देखा गया. विधायक सह भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता अपने परिवार के साथ पोद्दारडीह स्थित मतदान केंद्र संख्या 31 पहुंचीं और मतदान किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति युवाओं में उत्साह दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं उत्थान के लिए जिस तरह काम किया है, उसे युवा भूल नहीं सकते.
माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने परिवार के साथ किया मतदान
निरसा से इंडिया गठबंधन के भाकपा माले प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने अपने परिवार के साथ बूथ संख्या 189 पर पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि निरसा की जनता इस बार बदलाव के मूड में है. निरसा में उनकी जीत तय है और झारखंड में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है.
JLKM प्रत्याशी अशोक मंडल ने बारबेदिया में डाला वोट
निरसा विधानसभा से JLKM प्रत्याशी अशोक कुमार मंडल अपने गांव बारबेदिया स्थित बूथ संख्या 25 पर अपने परिवार के साथ पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि निरसा की जनता इस बार भाजपा व इंडिया गठबंधन के खिलाफ मतदान कर रही है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : तोपचांची के बूथ पर कुकर हुआ ब्लास्ट, बाल-बाल बची रसोइया
Leave a Reply