Search

धनबाद : भू-धंसान प्रभावित लोगों को तीन तल्ला में शिफ्ट किया

Nirsa  : बीसीसीएल सीवी एरिया की दहीबाड़ी परियोजना में भू-धंसान प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को तीन तल्ला में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां 18 अगस्त को भू-धंसान हुई थी. इधर, मासस व झामुमो नेताओं ने प्रभावित क्षेत्न का दौरा किया है. मासस के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया. पूर्व विधायक श्री महतो ने कहा कि केंद्र सरकार आउटसोर्सिग के माध्यम से निजीकरण कर रही है. झामुमो के जिला प्रवक्ता अरुण वर्णवाल ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की दादागीरी नहीं चलने देंगे. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-bangla-language-upgradation-committee-burns-the-effigy-of-bbmku-vc/">झारखंड

बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने बीबीएमकेयू के वीसी का पुतला फूंका [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp