Search

धनबाद . टोयोटा गलांजा कार को लोगों ने सराहा, 4 की हुई बुकिंग

Dhanbad : ओजोन गैलेरिया बिग बाजार मॉल में रविवार 27 मार्च को टोयोटा गलांजा मॉडल कार की लांचिंग की गई. धनबाद बेस मॉडल की लॉन्चिंग बैंक ऑफ इंडिया की जोनल हेड पुष्पा चौधरी द्वारा की गई. टोयोटा द्वारा पेश की गई यह हैचबेक कार है, जिसमें टोयोटा की मूलभूत सुविधाओं के साथ हैंडअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बैग, स्मार्ट वॉच, कनेक्टिविटी वॉइस कंट्रोल के साथ दी जा रही है. इस मॉडल की  बात करें तो यह काफी आकर्षक दिखती है. टोयोटा गलांजा की शुरुआती कीमत 6,39000 है. मौके पर टोयोटा के सेल्स मैनेजर सुनील सिंह ने बताया कि टोयोटा को धनबाद क्षेत्र में काफी पसंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुणवत्ता, किफायती और कम मेंटेनेंस के कारण कार को पसंद किया जा रहा है. लॉन्चिंग में 4 कार की बुकिंग हुई है. उन्होंने बताया कि गलांजा कार हर रंग में उपलब्ध है. काफी कम कीमत में उपलब्ध होने के कारण गलांजा को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लांचिंग के वक्त समारोह में शहर के कई गणमान्य लोग, अतिथि और मीडियाकर्मी मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-public-worried-due-to-inflation-of-petrol-price-increased-by-rs-3-in-5-days/">धनबाद

: पेट्रोल की महंगाई से जनता हलकान, 5 दिन में 3 रुपए बढ़ी कीमत [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp