शिकायत पर मिलता है सिर्फ आश्वासन
विगत 26 नवंबर को एन एच एआई के सदस्य रवींद्र तिवारी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार जायजा लेने पहुंचे थे. तिवारी ने कहा था कि शीघ्र ही रेल प्रशासन से बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा. समाजसेवी राजेश स्वर्णकार ने भी जाम से निजात दिलाने की मांग की थी. एन एच एआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधीर कुमार ने पत्र का जबाब देकर कहा है कि रेलवे का ब्लॉक मिलते ही संरचना की पुसिंग कर दी जाएगी.आंदोलन की धमकी भी बेअसर
मालूम हो कि विगत 30 सितंबर को कोयलांचल एकता मंच के बैनर तले धरना दिया गया. मंच नेता राजेश स्वर्णकार ने निर्माण कार्य में जुटे अशोका बिल्डकाम कंपनी तथा रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उपायुक्त तथा एनएचएआई के परियोजना निदेशक से मिलकर पत्र सौंपा तथा आंदोलन की चेतावनी दी है.निर्माणाधीन पुल के पूरा होने का इंतजार
गोशाला पुल के समीप अक्सर जाम का नजारा देखने को मिलता है, जहां लोग घंटों जूझते रहते हैं. अति आवश्यक काम से घर से निकले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. राजगंज से महुदा मोड़ को जोड़ने वाली फोरलेन सड़क पर निर्माणाधीन पुल के पूरा नहीं होने के कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही है. हालांकि काम लगभग पूरा हो चुका है.निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप
निर्माण कार्य में जुटी कंपनी की मनमानी के कारण पुराने पुल पर जाम लगा रहता है. सात वर्ष पूर्व जिप सदस्य सुभाष राय ने अपने समर्थकों के साथ आंदोलन किया था. पर सिर्फ आश्वासन हाथ लगा था. इसीलिए लोग अक्सर पूछते रहते हैं आखिर इस जाम से कब मिलेगी मुक्ति. यह भी पढ़ें : मैथन">https://lagatar.in/opposition-to-construction-of-shed-near-devi-temple-in-maithon/">मैथनमें देवी मंदिर के निकट शेड निर्माण का विरोध [wpse_comments_template]
Leave a Comment