Dhanbad: समाहरणालय में मंगलवार 22 फरवरी को उपायुक्त संदीप सिंह ने जनता दरबार लगाकर जिले के अलग अलग क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी. लोगों ने पेंशन, राशन कार्ड, भू-अधिग्रहण, मुआवजा का भुगतान, छात्रवृत्ति, सड़क, आवास एवं ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मुद्दे को रखा. उपायुक्त ने सभी की शिकायतें सुनने के बाद के संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन का आदेश दिया.
एग्यारकुंड दक्षिण से आई एक महिला ने उसे पीएम आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है. बरसात में कच्चा मकान भी गिर गया है. प्लास्टिक से घेरा बंदी कर किसी तरह दिन काट रही हूं. भागाबांध के एक दिव्यांग व्यक्ति ने बताया कि भजन कीर्तन कर जीवन चला रहे हैं. बीपीएल कोटे से निजी स्कूल में अपने पुत्र के नामांकन कराने की मांग की. सरायढेला से आए एक दंपति ने बताया कि उनका पुत्र सहायक शिक्षक है. वह पिछले 12 साल से तोपचाची प्रखंड में कार्यरत है. कई बार स्कूल आने जाने के दौरान दुर्घटना का शिकार हो चुका है. उन्होंने स्थानीय प्रखंड में बेटे के स्थानांतरण की मांग की.
यह भी पढ़ें : धनबाद: रेलवे एसएमएस से देगा पार्सल लोडिंग एवं अनलोडिंग की जानकारी
[wpse_comments_template]