Search

धनबाद : नए साल पर करोड़ों का मांस-मदिरा गटक गए लोग

केक व मिठाई दुकानों में भी दिनभर लगा रहा ग्राहकों का तांता

Dhanbad : वर्ष 2023 के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर की रात और नए साल पर सोमवार को धनबाद में करोड़ों रुपये का मांस-मछली और शराब की बिक्री हुई. मटन, चिकन के अलावा केक व मिठाई की दुकानों में लोगों की काफी भीड़ रही. जिले के लगभग सारे इलाकों में नव वर्ष का जश्न पूरे खुमार पर देखा गया. शहर व ग्रामीण क्षेत्र की शराब दुकानों में देर रात तक दुकानें खुली रहीं. कई दुकानों में तो ग्राहकों की लंबी लाइन देखी गई. स्टॉक खत्म होने की आड़ में कई दुकानों में शराब की कीमत से 20 रुपये अधिक की वसूली की गई. बावजूद इसके बिक्री में कोई कमी नहीं दिखी. एक अुनमान के मुताबिक जिले में करीब तीन करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. हालांकि कई स्थानों पर खरीदार और दुकानदारों के बीच कीमत बढ़ाने को लेकर बकझक हुई. रेगुलर कस्टमर तो दो दिनों में बढ़ाई कीमत पर भड़क गए. वहीं मीट-मुर्गा की दुकानों में भी लगभग यही नजारा रहा. मीट 750 रुपये किलो तक बिका, जबकि पोल्ट्री मुर्गा 250 रुपये किलो बिका. वहीं मछली बेचने वाले भी मायूस नहीं हुए, मछली दुकानों में भी खासी भीड़ रही. केक और मिठाई दुकानों में भी अच्छी बिक्री हुई. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-municipal-corporation-welcomed-the-tourists-by-gifting-bouquet-on-new-year/">धनबाद

: नववर्ष पर नगर निगम ने गुलदस्ता भेंटकर सैलानियों का किया स्वागत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp