Search

धनबाद : विधानसभा घेराव के लिए बाघमारा से लोग रवाना

Baghmara : झारखंड स्थानीय नीति की मांग जोर पकड़ रही है. विभिन्न संगठन सड़क से सदन तक स्पष्ट स्थानीय नीति की मांग कर रहे हैं. संगठनों ने 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है. बाघमारा से भी लोग विधानसभा घेराव में भाग लेने के लिए भारी संख्या में रांची रवाना हो गए हैं. इधर तेलमोचो चेकपोस्ट पर 20 मार्च रविवार की देर रात से बाघमारा बीडीओ और महुदा थाना प्रभारी ने वाहन जांच अभियान चलाया. थाना प्रभारी आलोक सिंह और बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने देर रात्रि से ही तेलमोचो ग्राम रक्षा दल के पास वाहनों की जांच की. रात भर वाहन जांच चलती रही. धनबाद से बोकारो की ओर जाने वाले सभी वाहनों की जांच पड़ताल की गई.  वाहन में बैठे लोगों से पूछताछ की जा रह थी., साथ ही सभी के नाम और मोबाइल नंबर इंट्री करने के बाद छोड़ा जा रहा है. यह भी पढ़ें : बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-body-of-minor-girl-found-hanging-from-noose-police-engaged-in-investigation/">बेरमो:

फंदे से झूलता मिला नाबालिग लड़की का शव, जांच में जुटी पुलिस [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp