Sindri : सिंदरी (Sindri) बलियापुर बाजार से दूधिया की ओर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे पीडब्ल्यूडी नाले का निर्माण करा रहा है, जो राहगीरों और दुकानदार सहित बाजार में आने वाले खरीदारों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसका असर बलियापुर प्रखंड अंतर्गत 23 पंचायत के लोगों पर भी पड़ रहा है. क्योंकि ऐसे लोगों का मुख्य बाजार बलियापुर बाजार ही है. विगत कुछ दिनों से बारिश होने से कीचड़ और पानी जमने के कारण बीमारी एवं संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. बाजार में जाम की स्थिति बन गई है. हर वर्ग के लोग परेशान हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भी कोई पहल नहीं की जा रही है. संवेदक द्वारा नाला निर्माण की देखरेख के लिए रखे गए लोग एस्टीमेट सहित अन्य जानकारी नहीं दे रहे हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स बलियापुर के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण इस तरफ ध्यान नहीं दे सका था. लोगों की शिकायतें आ रही हैं. संवेदक से बात करूंगा, जिससे कि यातायात बाधित ना हो. लोगों को एस्टीमेट नहीं दिखाया जा रहा है तो वह गलत है. पत्रकार सहित सभी लोगों को निर्माण कार्य का एस्टीमेट देखने का अधिकार है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-court-acquits-faheem-of-extortion-and-iqbal-from-firing-case/">धनबाद
की कोर्ट ने फहीम को रंगदारी और इकबाल को गोलीचालन कांड से बरी किया [wpse_comments_template]
धनबाद : बलियापुर बाजार में नाला बनने से दुकानदार सहित हर वर्ग के लोग परेशान

Leave a Comment