कोयले की धूल से बनी कीचड़ में पौधरोपण
रविवार 7 अगस्त को झरिया स्थित भगतडीह विकास भवन के समीप धनबाद- झरिया मुख्य मार्ग पर सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के बैनर तले "आप सड़कों पर जमा करो धूल ,हम उसमें उगाएंगे फूल नारे के तहत सड़कों पर जमी कोयले की धूल से बनी कीचड़ में पौधरोपण किया गया. इस अभियान में स्थानीय बच्चे, डॉक्टर व यूथ कॉन्सेप्ट के पदाधिकारी शामिल थे. यूथ कॉन्सेप्ट ने झरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने का बीड़ा उठा रखा है. यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने मीडिया से कहा कि जब पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो झरियावासियों को दूषित पर्यावरण से आजादी की लड़ाई लड़नी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि वर्षो से पूरा कोयलांचल प्रदूषण की मार से त्राहि त्राहि कर रहा है. मगर जिला प्रशासन, बीसीसीएल और जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध ली है.खनन और कोयले की ट्रांसपोर्टिंग भी जिम्मेदार
बीसीसीएल और खनन में लगी आउटसोर्सिंग कंपनियां खनन और कोयले की ट्रांसपोर्टिंग के लिए जरूरी मानकों को दरकिनार कर डंके की चोट पर सरकार, डीजीएमएस व पर्यावरण विभाग की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रही हैं. मार्ग पर हमेशा धूल के गुबार बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी इस समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं. सम्बंधित विभाग, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कुम्भकर्णी निद्रा से जगाने के लिए शहरवासियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है.लगाने होंगे ज्यादा से ज्यादा पेड़
उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिये शहरवासियों को संदेश दे रहे हैं कि इस अंधेर नगरी में हमारी समस्याओं को देखने और सुनने वाला कोई नहीं है और अब हमें ही अपनी लड़ाई लड़नी होगी. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के साथ उनका संरक्षण भी करना होगा. तभी स्वच्छ हवा में सांस लेने की आजादी हासिल होगी.बीसीसीएल की कार्यशैली से भी फैल रहा प्रदूषण
अभियान में शामिल डॉ मंनोज सिंह ने कहा कि झरिया को देश का सबसे प्रदूषित शहर बनाने में बी सी सी एल की मानक के विरुद्ध कार्यशैली जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि ओवर लोड हाइवा में बिना ढके कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण सड़कों पर गिरे धूल कण प्रदूषण फैला रहे हैं, जिससे झरिया की जनता को दूषित हवा मिलती है. उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही तो झरिया के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-cyber-criminals-are-blowing-money-from-the-account-with-the-fake-app-of-electricity-bill-shopping-loan/">धनबाद: बिजली बिल, शॉपिंग, लोन के फर्जी एप से साइबर अपराधी उड़ा रहे अकाउंट से पैसे [wpse_comments_template]

Leave a Comment