Search

धनबाद : कतरास के लिटाइल धौड़ा के लोग पानी के लिए परेशान

Katras :  कतरास शहर से सटे लिटाइल धौड़ा में दैनिक मजदूरों के बीच पानी की किल्लत वर्षों से है. प्रशासन, प्रबंधन तथा जनप्रतिनिधियों से बार-बार फरियाद करने के बावजूद इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है. गर्मी में तो स्थिति और बदतर हो जाती है. गंदे तालाब व कुआं की सफाई नहीं होने से लोग बगल से गुजरनेवाली कतरासगढ- निचितपुर रेल लाइन के ट्रैक की बगल से बहते पानी का उपयोग कर रहे हैं. महिला, पुरुष, बच्चे अक्सर यहीं नहाने, कपड़ा और बर्तन धोने आते हैं. करीब डेढ़ सौ घरों में छह सौ लोग विगत 10 वर्षो से पानी की समस्या झेल रहे हैं. कुछ ही दूरी पर पंप हाउस है, जहां से सलानपुर कोलियरी की कॉलोनियों में पिट वाटर की आपूर्ति की जाती है. स्थानीय लोगों की मानें तो पंप अक्सर खराब रहता है. एक तालाब तथा कुआं है, जो गंदगी से पटा हुआ है. लोग रेलवे ट्रैक की बगल में बहते पानी के लिए लाइन लगाए रहते हैं. पीने का पानी जमुनिया जलापूर्ति योजना के नल से लाते हैं. इसके अलावा गुहीबांध बस पड़ाव के समीप तथा गुहीबांध या फिर सलानपुर से पानी लाकर काम चलाते हैं. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-due-to-the-lightning-strike-there-was-an-outcry-for-water-in-agyarkund-block/">निरसा

: बिजली की मार से एग्यारकुंड प्रखंड में पानी के लिए हाहाकार [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp