Dhanbad : जलापूर्ति की मांग को लेकर शुक्रवार 25 मार्च को लोयाबाद, निमियाटांड़ बस्ती के लोगों ने नगर निगम कार्यालय का घेराव किया. लोगों का कहना था पिछले डेढ़ साल से उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. घर के 100 मीटर की दूरी पर निगम की पाइप गुजरी है. लेकिन आज तक घर में कनेक्शन नहीं हो सका है. हर बार नगर आयुक्त आश्वासन देते हैं कि डेढ़-दो माह में कनेक्शन हो जाएगा, पर वह समय आज तक नहीं आया. आज तो उन्होंने कह दिया कि जो कंपनी पानी की पाइप लाइन का काम कर रही थी, वह दिवालिया हो चुकी है.
नगर आयुक्त के जवाब से बढ़ा आक्रोश
इसलिये अभी यह कहना मुश्किल है कि कब तक घरों में कनेक्शन हो सकेगा. नगर विकास विभाग को यह जानकारी दी गई है. विभाग से आदेश आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है. नगर आयुक्त के बयान के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. प्रदर्शन कर रही पूनम प्रसाद ने कहा कि अब तो नगर आयुक्त ने साफ कह दिया है कि वे हम लोगों को पानी नहीं देने जा रहे हैं. अपने हक के लिये हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे. प्रदर्शन में दर्जनों महिला-पुरुष शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : भीम आर्मी ने एससी-एसटी एवं महिलाओं पर बढ़ते अपराध के खिलाफ दिया धरना
Leave a Reply