Nirsa : निरसा (Nirsa) पूर्व रेलवे आसनसोल डिवीजन की ओर से शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत, मेढा पंचायत एवं शिवलीबाड़ी मध्य पंचायत के लगभग 500 घरों को खाली करने का नोटिस दिया गया है. इस नोटिस का विरोध करते हुए शिवलीबाड़ी, कुमारधुबी एवं मेढा पंचायत के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार 6 मई को आसनसोल डीआरएम कार्यालय में आवेदन दिया. आवेदन में मांग की गई है कि जगह खाली करने के पहले सभी का पुर्नवास कराया जाए. ग्रामीणों की भावना को देखते हुए नोटिस को निरस्त करने और हजारों परिवार को बेघर होने से बचाने की भी मांग की गई है. कहा गया है कि इन पंचायतों के लोग पिछले छह सात दशक से बसे हुए हैं. अचानक घर खाली करने का नोटिस थमाने के बाद लोगों के बीच आक्रोश पैदा हो गया है. लोग मरने-मारने को तैयार हो सकते हैं. बता दें कि विगत 26 अप्रैल को पूर्व रेलवे आसनसोल डिवीजन द्वारा कुमारधुबी रेलवे ओवरब्रिज के समीप तीनों पंचायत के लगभग 500 घरों को खाली करने का नोटिस थमा दिया गया था. नोटिस में 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा गया था. उसी नोटिस के आलोक में शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल आसनसोल रेलवे डीआरएम कार्यालय पहुंचा और ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में मुन्ना यादव, रामबृक्ष यादव, संतोष कुमार साव उर्फ पिन्टू साव, कुंदन यादव एवं संजय शर्मा आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-nutrition-sakhis-protest-demand-to-return-to-work/">धनबाद:
पोषण सखियों ने दिया धरना, काम पर वापसी की मांग [wpse_comments_template]
धनबाद : शिवलीबाड़ी के लोगों ने रेलवे के नोटिस पर डीआरएम से लगाई गुहार

Leave a Comment