धनबाद: साउथ तिसरा खटाल धौड़ा के लोगों ने जलापूर्ति के लिए की सड़क जाम
Jharia: झरिया (Jharia) झरिया: साउथ तिसरा खटाल धौड़ा के लोगों ने जल समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार 3 जनवरी को रेलवे क्रासिंग के समीप सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सड़क जाम के कारण पावर हाउस और साइडिंग को होने वाली कोयला ट्रांपोर्टिंग ठप हो गई. सूचना पाकर एन टी एस टी परियोजना के प्रबंधक डी के मांझी पहुंचे और समस्या से अवगत होकर जलापूर्ति की क्षतिग्रस्त पाइप को अविलंब दुरुस्त कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा विकल्प के तौर पर टैंकर से जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने प्रबंधक के आश्वासन से संतुष्ट होकर चेतावनी देते हुए दो घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया.

Leave a Comment