Search

धनबाद:  साउथ तिसरा खटाल धौड़ा के लोगों ने जलापूर्ति के लिए की सड़क जाम

Jharia: झरिया (Jharia) झरिया: साउथ तिसरा खटाल धौड़ा के लोगों ने जल समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार 3 जनवरी को रेलवे क्रासिंग के समीप सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सड़क जाम के कारण पावर हाउस और साइडिंग को होने वाली कोयला ट्रांपोर्टिंग ठप हो गई. सूचना पाकर एन टी एस टी परियोजना के प्रबंधक डी के मांझी पहुंचे और समस्या से अवगत होकर जलापूर्ति की क्षतिग्रस्त पाइप को अविलंब दुरुस्त कर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा विकल्प के तौर पर टैंकर से जलापूर्ति कराने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने प्रबंधक के आश्वासन से संतुष्ट होकर चेतावनी देते हुए दो घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त कर दिया.

 प्रबंधन के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त

मालूम हो कि खटाल धौड़ा के लोगों को परियोजना विस्तारीकरण में साउथ तिसरा शिव मंदिर के समीप जयरामपुर में लगभग आठ वर्ष पूर्व पुनर्वासित किया गया था. प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि उनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान में प्रबंधन हमेशा तत्पर रहेगा. मगर पिछले एक साल से धौड़ा के लोगों को पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते पिट वाटर की आपूर्ति ठप है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार पानी की मांग को लेकर आंदोलन किया. परंतु प्रबंधन ग्रामीणों को सिर्फ आश्वासन का घूंट पिलाता रहा. मौके पर शिव कुमार, नीतीश यादव, सनोज राम, नवल राम, मंटू राउत, महेश यादव आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp