Dhanbad: जिले में कोरोना की रफ्तार धीमी होते ही 99.9 प्रतिशत लोग बिना मास्क के नजर आने लगे हैं. जिस पुलिस को जांच की जिम्मेदारी दी गई है, वह भी अब बिना मास्क के ही सड़कों पर भ्रमण करती दिखाई देती है. सरकारी विभाग हो या निजी संस्थान हर तरफ यही स्थिति है. किसी के चेहरे पर मास्क है भी तो वह मुंह से नीचे लटका हुआ है. बावजूद हर दिन जिले के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय से मास्क जांच के आंकड़े जारी हो रहे हैं, जिसमें बताया जाता है कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन मास्क जांच के दौरान 8 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया. उनसे 500-500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. यह आंकड़ा कभी 7, 6, 5, 4 तक ही रहता है. ये सरकारी आंकड़े हैं, जुर्माने की राशि इससे भी अधिक हो सकती है. सरकारी कुनबा भी सब कुछ जानते हुए मौन है. मास्क जांच में ना तो सख्ती बढ़ाई जा रही है और ना ही पुलिस की आधी अधूरी कार्रवाई पर विराम लगाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-shopkeepers-of-janta-market-are-confused-about-the-rent/">धनबाद
: जनता मार्केट के दुकानदार किराया को लेकर असमंजस में [wpse_comments_template]
धनबाद : बगैर मास्क खुले आम घूम रहे लोग, पुलिस गिने-चुने लोगों से वसूल रही जुर्माना

Leave a Comment