Search

धनबाद: जलापूर्ति बंद हुई तो लोगों ने किया राजपुरा कोलियरी का उत्पादन ठप

Nirsa : निरसा (Nirsa) जलापूर्ति बंद होने पर शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के लोगों ने रविवार 29 मई की सुबह खदान में घुस कर उत्पादन ठप कर दिया और धरना दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से राजपुरा कोलियरी खदान से जलापूर्ति बंद है. लोगों को बगैर पानी परेशानी  हो रही है. सारा काम छोड़ कर सुबह से दोपहर तक पानी के जुगाड़ में ही समय बीत रहा है. गर्भवती महिलाओं को भी घर से निकल कर पानी लाना पड़ रहा है. बच्चे स्नान करने के लिए खदान आ रहे हैं. कुछ दिन पहले स्नान करने के दौरान खदान में डूब कर एक बच्चे की मौत हो गई थी. जब तक राजपुरा कोलियरी प्रबंधक जलापूर्ति बहाल नहीं कर देता, उत्पादन ठप रहेगा. निवर्तमान मुखिया मो सनोव्वर ने कहा कि कई बार राजपुरा कोलियरी प्रबंधक से बात हुई है. परंतु वह आनाकानी कर रहे हैं. धरना की सूचना मिलने पर कोलियरी प्रबंधक आरबी सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी. उसके बाद ग्रामीण वापस चले गए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-said-illegal-mining-is-happening-in-keshargarh-not-in-madhuban/">धनबाद

: ग्रामीणों ने कहा-अवैध उत्खनन मधुबन में नहीं, केशरगढ़ में हो रहा [wpse_comments_template]   ">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-said-illegal-mining-is-happening-in-keshargarh-not-in-madhuban/">

       

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp