Search

धनबाद : पानी की समस्या से जुझ रहे लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ किया प्रदर्शन

Dhanbad : झरिया के पाथरडीह अजमेरा स्थित बंगाली कोठी के स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. पीने के पानी की मांग को लेकर लोगों ने हाज़री घर में ताला जड़ दिया और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसे भी पढ़ें - चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-murder-of-a-contractor-in-jangiburu-valley-police-engaged-in-investigation/">चाईबासा

: जंगीबुरु घाटी में एक ठेकेदार की हुई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

लगभग एक साल से पानी की समस्या से जुझ रहे लोग

बीसीकेयू के क्षेत्रीय सचिव गेन्दू रजक ने बताया  कि बंगाली कोठी में लगभग एक साल से पीने की पानी की किल्लत है. जिससे यहां रह रहे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता की है और जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है. लेकिन प्रबंधन की ओर से अबतक कोई पहल नहीं किया गया है. वहीं हरिजन मोहल्ला होने के कारण जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया.  गेन्दू रजक ने बताया कि दुर्गा पूजा शुरू हो गया है. इसके बावजूद यहां रह रहे लोगों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण लोगों में काफी गुस्सा है. इसे भी पढ़ें -खूंटी">https://lagatar.in/khunti-another-truck-collided-with-a-standing-truck-the-driver-was-trapped-in-the-cabin-for-hours/">खूंटी

: खड़े ट्रक में दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर, घंटों कैबिन में फंसा रहा ड्राइवर

आगे उग्र आंदोलन की दी चेतावनी 

लोगों ने बताया कि अगर प्रबंधन द्वारा अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग चंदन प्रोजेक्ट पर जोरदार आंदोलन करेंगे और वहां चल रहे काम को बंद करवायेंगे. जिसके लिए सिर्फ बीसीसीएल प्रबंधन जिम्मेदार होगा. इसे भी पढ़ें -धालभूमगढ़">https://lagatar.in/dhalbhumgarh-two-injured-due-to-attack-of-wild-elephant-in-swargachhida-forest-referred-to-mgm-hospital/">धालभूमगढ़

: स्वर्गछिड़ा जंगल में जंगली हाथी के हमले से दो जख्मी, एमजीएम अस्पताल रेफर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp