धनबाद : कतरास में पानी-बिजली संकट से परेशान लोग जीएम से मिले

Katras : कतरास, छाताबाद, कैलूडीह, आकाशकिनारी, ईस्ट कतरास, छाताबाद 5 नंबर व भंडारीडीह में व्याप्त पानी व बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने 25 जून को बीसीसीएल के एरिया 3 के महाप्रबंधक से मुलाकात की. उन्हें ज्ञापन सौंप कर लोगों की परेशानियों से अवगत कराया. महाप्रबंधक ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. वार्ता में जियाउल हक, रियाज कुरैशी, बबलू अंसारी, राजकुमार दास, मिराज अंसारी, रघुनाथ हजारी, दिलीप दाशौंधी, बबलू, आनंद यादव, राजीव यादव आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment