Dhanbad: झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बीसीसीएल के पाथरडीह पुराने कोल वासरी को तोड़कर नई वासरी का निर्माण मोनेट द्वारा किया गया. नई कोल वासरी निर्माण को लेकर स्थानिए लोगो मे काफी उत्साह था. लेकिन वासरी चालू होते ही अधिकारी रोजगार और स्वच्छता के वादे भूल गए. हालत यह है कि अब पाथरडीह के लोग धूलकण, टूटी सड़क और प्रदूषण के साथ जीवनयापन कर रहे हैं. लगातार न्यूज की टीम ने पाथरडीह के स्थानिए लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि अब इस क्षेत्र में जीना काफी दुस्वार हो गया है. कोल वासरी से भारी मात्रा में धूल कण निकल रहा है. पानी का छिड़काव नही हो रहा है. इससे लोगों को भयानक बीमारियां हो रही हैं. इसे भी देखें- बता दें कि पाथरडीह में मोनेट द्वारा नई कोल वासरी निर्माण को लेकर 27 मार्च 2015 में झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के तवत्वधान में जनलोक सुनवाई भी हुई थी, बावजूद इसके प्रदूषण नियंत्रण को लेकर मोनेट द्वारा कोई उपाय नही किया जा रहा है. इससे लोग परेशान हैं. प्रदूषण की चपेट में पाथरडीह की टांड बस्ती, परघाबद बस्ती, भाटडीह बस्ती, परसबनियां बस्ती, पाथरडीह वासरी और कुम्हारपट्टी है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/administration-raids-shops-in-dhanbad-confiscates-chinese-manjha/18207/">धनबाद
में दुकानों पर प्रशासन का छापा, जब्त किया चाइनीज मांझा

धनबाद: पाथरडीह कोल वासरी के प्रदूषण से लोग परेशान, जीना हो रहा मुश्किल
