Dhanbad : बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में सैकड़ों लोगों ने 21 अगस्त को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पोस्टकार्ड पर खत लिख कर धनबाद में एयरपोर्ट की मांग की. दो दिवसीय कैंप का 21 अगस्त को अंतिम दिन था. ज्ञात हो कि चेंबर ने एयरपोर्ट की मांग को लेकर उड्डयन मंत्री को 5000 पोस्टकार्ड भेजने का फैसला किया है. इसी कड़ी में पोस्टकार्ड लिखा गया है. बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप के दूसरे दिन 170 लोगों ने टीका लगवाया और धनबाद में एयरपोर्ट की मांग को लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पोस्टकार्ड पर खत लिखा. यह भी पढ़ें : जान">https://lagatar.in/dhanbad-100-families-forced-to-live-in-the-submerged-area-liloripathra-putting-their-lives-at-risk/">जान
जोखिम में डाल भू-धंसान क्षेत्र लिलोरीपथरा में रहने को मजबूर 100 परिवार [wpse_comments_template]
धनबाद : वैक्सीनेशन कैंप में आए लोगों ने सिंधिया से एयरपोर्ट मांगा

Leave a Comment