Dhanbad: धनबाद में ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इससे लोग परेशान हैं. गया पुल की स्थिति बहुत खराब है. यहां काफी जाम लगती है. यह पुल शहर के दो प्रमुख भागों को जोड़ता है. लोगों का कहना है कि बरसात में इसमें पानी भर जाता है. बरसात के बाद गड्ढों को भर कर खानापूर्ति की जाती है. शहर की अधिकतर सड़कों का यही हाल है. जाम की वजह से एंबुलेंस समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती हैं. इससे मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही आम नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी भी प्रभावित होती है. इन्ही समस्याओं के प्रति सरकार को जगाने के लिए धनबाद की `हेल्प धनबाद ग्रुप` द्वारा ट्विटर के माध्यम से एक मुहिम छेड़ी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- झामुमो">https://lagatar.in/jmm-due-to-factionalism-the-reorganization-of-manoharpur-and-sonua-block-committee-was-postponed/">झामुमो
: गुटबाजी के कारण मनोहरपुर और सोनुआ प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन टला दिन में 11 बजे ट्विटर पर सक्रिय होंगे लोग
इस मुहिम के लिए 5 सितंबर की तिथि तय की गयी है. इस दिन 11 बजे से ट्विटर पर धनबाद की जनता ट्रैफिक जाम के कारण हो रही तकलीफों को लेकर आवाज उठाएगी. लोग `#मैं_ हूं_धनबाद` के साथ ट्वीट कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे. ज्यादा से ज्यादा रीट्वीट करेंगे. इस ग्रुप ने धनबाद के लोगों से अनुरोध किया है कि इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और खुल कर सरकार को अपनी तकलीफों को ट्वीट करें. ताकि अधिकारी इस पर उचित कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो.
इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-rk-singh-assures-to-get-bonus-and-confirmation-soon/">टाटा
मोटर्स वर्कर्स यूनियन : आरके सिंह ने जल्द बोनस और स्थायीकरण कराने का दिया आश्वासन [wpse_comments_template]
Leave a Comment