Search

धनबाद :  निरसा के शासनबड़िया हनुमान मंदिर में लोगों ने की पूजा-अर्चना

Nirsa : धनबाद जिले के निरसा में रामनवमी की धूम है.  शासनबड़िया स्थित हनुमान मंदिर में रविवार, 10 अप्रैल को  पूजा के लिए सुबह से ही भक्त पहुंचे लगे. यह सिल‍सिला देर तक चलता रहा. दर्जनों की संख्या में भक्तों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया. मंदिर के पुजारी अजय पाण्डेय ने बताया कि भगवान श्रीराम चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को पैदा हुए थे. उनके सम्‍मान में इस तिथि पर हर साल रामनवमी का त्योहार पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है. वातावरण जय श्रीराम व जय हनुमान के जयघोष से गूंजता रहा.लोगों ने मंदिर पहंच कर ध्‍वज की पूजा की और उसे घर लाकर परिसर या छत पर स्‍थापित किया. इलाके के अन्‍य मंदिरों में भी पूरे दिन भक्‍तों की भीड़ रही. इस मौके पर राजनीतिक दलों के नेताओं ने अखाड़ा समितियों को अंग वस्‍त्र देकर सम्‍मानित किया. चिरकुंडा के नीचे धौड़ा बजरंगबली अखाड़ा समिति‍ को चिरकुंडा नगर परिषद के उपाध्‍यक्ष जयप्रकाश सिंह ने भगवा वस्‍त्र देकर सम्‍मानित किया.   यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=286562&action=edit">यह

भी पढ़ें : धनबाद : शक्ति मंदिर में  हुई नौ कन्याओं की पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp