Search

धनबाद : पंपों पर पहले की तरह 24 घंटे मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad)">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300691&action=edit">(Dhanbad)

जिले के गोविंदपुर में सिटी पेट्रोल पंप पर पिछले दिनों देर रात फायरिंग की घटना से सहमे पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने एक मई से रात्रि सेवा बंद करने की घोषणा की थी. इसके साथ पंप मालिकों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी. इस पर धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार ने उन्‍हें रात में पूरी सुरक्षा देने का आश्‍वासन दि‍या है. इसके बाद एसोसि‍एशन ने 30 अप्रैल को यह घोषणा की कि अब पहले की तरह रात में भी पंपों पर सेवा जारी रहेगी. इसके तहत अब रात 10 बजे से सुबह 5 तक भी पंपों पर पेट्रोल व डीजल मिलते रहेगा.

एसोसि‍एशन ने 1 मई से की थी रात्र‍ि सेवाबंदी की घोषणा 

कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने  बताया कि आए दिन पंप मालिकों से रंगदारी व पंप पर गोलीबारी जैसी घटनाएं होती रही हैं. इससे पंप मालिकों और उनके कर्मचारियों में दहशत है. पंपों पर पुलिस की सुरक्षा व्‍यवस्‍था नहीं मिलने के कारण ही रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की गई थी. एसएसपी संजीव कुमार ने भरोसा दिलाया है कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पेट्रोल पंपों की खास निगरानी करेगी . इसको देखते हुए एसोसिएशन ने अपना फैसला वापस ले लिया है. राणा ने कहा कि पेट्रोल पंप इमरजेंसी सेवा में शामिल है. अब पेट्रोल पंपों पर रात में पहले पेमेंट लिया जाएगा, उसके बाद ही गाड़ियों में पेट्रोल या डीजल डाला जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद:">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300682&action=edit">धनबाद:

 डीएसई की भी नहीं सुनते निजी स्कूल, मनमानी से बढ़ी अभिभावकों की परेशानी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp