Search

धनबाद : सिंदरी कॉलेज में शुरू हो पीजी और बीएड की पढ़ाई

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अंकित कुमार मिश्रा ने  सिंदरी कॉलेज में स्नातकोत्तर (पीजी)  की पढ़ाई शुरू करने की मांग की है. गुरुवार 28 अप्रैल को सिंदरी कॉलेज के प्राचार्य को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कॉलेज शुरू हुए लगभग 58 वर्ष हो गए हैं.  परंतु अभी तक महाविद्यालय में स्नातक तक ही पढ़ाई हो रही है.

   गरीब विद्यार्थियों को हो रही है परेशानी

अभाविप ने कहा है कि कॉलेज में यूजी के बाद अब पीजी कोर्स  की पढ़ाई शुरू की जाए.  महाविद्यालय में बीए में 1154, बीएससी में 476 और बीकॉम में 464 छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं. उन्हें उच्च शिक्षा के लिए बाहर के विश्वविद्यालयों में जाना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी इतने सक्षम नहीं है कि वे बाहर के कॉलेजों में जाकर शिक्षा ग्रहण करें. इस कारण कई विद्यार्थियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है.

   छात्र-छात्राओं का कराएं 4 लाख का स्वास्थ्य बीमा

छः सूत्री मांगों में सभी छात्र छात्राओं के लिए जल्द से जल्द 4 लाख का स्वास्थ्य बीमा कराने, महाविद्यालय परिसर में जर्जर पड़े बास्केटबॉल मैदान जल्द से जल्द संवारा  जाए. भीषण गर्मी में शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था, सिन्दरी महाविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम का नाम स्वामी विवेकानंद सभागार एवं कॉन्फ्रेंस हॉल का नाम बिरसा मुंडा सभागार करने की मांगें शामिल हैं. अभाविप के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि उनकी मांगें अविलंब नहीं मानी जाती हैं तो वेचरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे. मौके पर अभाविप के शक्ति सिंह, सनी गुप्ता, सूरज मुखर्जी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/the-mercury-of-dhanbad-descended-but-the-humidity-bothered/">धनबाद

का पारा उतरा पर उमस ने किया परेशान [wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp