Dhanbad : धनबाद के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) परीक्षा विभाग ने पीजी सेमेस्टर 3 (सत्र 2023-25) की परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. परीक्षा आठ फरवरी से शुरू होगी. विवि ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. छात्र परीक्षा फॉर्म 24 जनवरी से 28 जनवरी तक भर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 29 से 31 जनवरी तक और 1000 रुपये विलंब शुल्क के साथ एक और दो फरवरी को परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है.
इधर, परीक्षा तिथि की घोषणा से पीजी इकोनॉमिक्स के छात्रों में निराशा है. दरअसल, इकोनॉमिक्स विभाग में शिक्षक की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. छात्रों का कहना है कि उनका अभी आधा सिलेबस ही पूरा हुआ है. शिक्षक नहीं रहने के कारण बचे हुए पाठ्यक्रम को पूरा करने की उम्मीद काफी कम है. ऐसे में वे परीक्षा में लिखेंगे इसकी कल्पना की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के 1300 करोड़ का हिसाब दे राज्य सरकारः अमित मंडल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3