Search

धनबाद : कोर्ट रोड में पॉकेटमारी, लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Dhanbad: कोर्ट रोड में शनिवार 26 फरवरी को दोपहर अपना काम कर लौट रहे तोपचांची निवासी मो.जियाउल हक नामक व्यक्ति की पॉकेटमारी हो गई. पॉकेट मारते हुए जियाउल और आस पास के लोगों ने देख लिया. वह भागने लगा तो लोगोंने दौड़ कर धर दबोचा. खुद को पकड़ाता देख युवक ने पॉकेट से निकालकर मोबाइल और 2 हजार रुपया नगद फेंक दिया. मोबाइल तो मिल गया, लेकिन पैसे नहीं मिले. इसके बाद पॉकेट मार को पकड़ कर सदर थाना के हवाले कर दिया गया. वह अपना नाम छोटू और पश्चिम बंगाल आसनसोल का रहने वाला बता रहा है. कहा कि धनबाद गांधी रोड में रिश्तेदार के घर आया था. वही मोहम्मद जियाउल हक के आवेदन पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है. धनबाद में इन दिनों चोरी, छिनतई, बाइक की डिक्की और कार के अंदर से रखे सामान की चोरी की घटना बढ़ गई है. [wpse_comments_template] :

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp