Search

धनबाद : पीरटांड़ थाना प्रभारी ने दिया बीमार गरीब लड़की को खून

Dhanbad : पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलशन बिरुआ ने रविवार 17 अप्रैल को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में बीमार गरीब लड़की को खून देकर जान बचाई. पीरटांड़ थाना प्रभारी निजी खर्च से धनबाद पहुंचे और बच्ची के लिए खून दान किया. बच्ची का धनबाद एसएनएमएमसीएच में ठीक से इलाज़ भी नहीं हो रहा था. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात की और ठीक से इलाज करने की हिदायत दी. स्थानीय थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ के दर्शन सोरेन की बेटी बीमार है और धनबाद में भर्ती है. चिकित्सकों ने खून की जरूरत बताते हुए व्यवस्था करने को कहा. गरीब परिवार ब्लड की व्यवस्था में परेशान हो गया. यह खबर पीरटांड़ के एक इंटरनेट मीडिया ग्रुप में फैलाई गई. पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलशन बिरुआ की नजर खबर पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत पीड़ित परिवार से संपर्क साधा और फौरन धनबाद रवाना हो गए. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर खून दान किया. इस नेक कार्य के लिए थाना प्रभारी की खूब सराहना हो रही है. पीरटांड़ थाना प्रभारी डीलशन बिरुआ ने बताया कि खून देने गए तो पहले कोई तैयार नहीं था. जब तैयार हुआ तो कहा गया कि जिस मरीज को पहले जरूरत होगी, आपका खून उसी को दे दिया जाएगा. अंत में अपना परिचय दिया और कहा कि उन्हें पीरटांड़ की सोनामुणि के लिए खून देना है, उसी को मिलना चाहिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-youth-took-away-two-minor-sisters-and-took-them-to-jaipur-did-the-wrong-thing/">धनबाद

:  दो नाबालिग बहनों को भगाकर जयपुर ले गया युवक, किया दुष्‍कर्म [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp