Dhanbaad : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-police-raid-on-gangster-prince-khans-house-again-henchmen-absconding/">
(Dhanbaad) के एसएसएलएनटी कॉलेज में 19 सितंबर को दिल्ली की कंपनी क्वेस कॉर्प ने प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया. इसमें अमेजन, फ्लिकार्ट, वालमार्ट, चाय प्वाइंट, वेस्टोन व टाटा पावर (टीपीएल) जैसी कंपनियों ने भाग लिया. प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनियों ने 250 छात्राओं का चयन किया. टीपीएल के लिए चयनित छात्राओं को सालाना 2.40 लाख से 3 लाख तक पैकेज मिला है. इसके साथ ही उन्हें रहने, खाने व कन्वेंस की सुविधा भी कंपनी देगी. प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन प्रो. विमल मिंज, डॉ. मीता मालखंडी, प्रो. धीरज मिश्रा व लक्ष्मी मुर्मू ने किया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-distribution-of-crutches-wheelchairs-among-children-with-disabilities/">धनबाद
: दिव्यांग बच्चों के बीच बैसाखी, ह्वील चेयर का वितरण [wpse_comments_template]
धनबाद : एसएसएलएनटी कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 250 छात्राओं का चयन
















































































Leave a Comment