Search

धनबाद : केके आईटीआई बेकारबांध के 88 छात्रों का सुजुकी मोर्टस गुजरात में प्लेसमेंट

 Dhanbad : धनबाद के बेकारबांध स्थित तकनीकी शिक्षण संस्थान केके आईटीआई में हंसलपुर (गुजरात) की कंपनी सुजुकी मोर्टस ने कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया. लिखित परीक्षा में 131 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इंटरव्यू में 88 विद्यार्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया गया. संस्थान के चेयरमैन रवि चौधरी, डायरेक्टर रिची रवि और सुजुकी मोर्टस के टेक्निकल एचआर रवि कुमार साहू नें चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कमाना की. [caption id="attachment_383618" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/intervew-300x135.jpg"

alt="" width="300" height="135" /> छात्र का इंटरव्यू लेते सुजुकी मोर्टस के अधिकारी[/caption] कंपनी के अधिकारियों ने संस्थान के  शिक्षकों को मौजूदा समय में अद्यतन टेक्नोलॉजी के अरूप कंपनियों को  किस तरह के अभ्यर्थी चाहिए उसके बारे में विस्तार से बताया. मौके पर केके आईटीआई, बेकारबांध के प्राचार्य विवेक कुमार, टीएपीओ सितांशु सिंह चौहान समेत अन्य लोग मौजूद थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-on-the-last-monday-of-sawan-the-pagoda-resonated-with-the-cheers-of-bam-bam-bhole/">धनबाद

: सावन की अंतिम सोमवारी पर बम बम भोले के जयकारे से गूंजे शिवालय [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp