Search

धनबाद : पीडीएस दुकान से बांटा प्लास्टिक का चावल, खाने से उल्टी-दस्त, पेट दर्द की शिकायत

Dhanbad : धनबाद">https://lagatar.in/hanbad-97th-annual-puja-festival-on-20th-in-maa-raksha-kali-dham-lodna/">

(Dhanbad) जिले के भौरा में पीडीएस दुकान से लाभुकों को बांटे गए अनाज में प्लास्टि का चावल मिलने से हड़कंप मच गया. बताया गया कि भौरा चार नंबर डुमरी में देवपुजन रजक की जनवितरण प्रणाली की दुकान से बांटे गए चावल में प्लास्टिक का चावल मिला हुआ है. लाभुक मिश्री लाल ने बताया कि चावल कुछ अलग तरह से दिख रहा है. पकाने पर उसमें से चिपचिपा पदार्थ निकल रहा है. इसे खाने के बाद पेट दर्द, उल्टी और पतला पैखाना की शिकायत हो रही है. लोगों ने इसे प्लास्टिक का चावल बताकर खाने से मना किया है. कार्डधारी बिजेंद्र ठाकुर ने बताया कि इसमें प्लास्टिक का चावल मिला हुआ है. खाने में कोई स्वाद भी नहीं है. मिश्री लाल, दीपक लाल, निमय राय, सृष्टिधर बाउरी सहित अन्य लोग पीडीएस दुकान से चावल लेकर आए थे. घर में जब पकाने पर प्लास्टिक जैसा निकला. पास के रहने वाले बिजेंद्र ठाकुर ने कहा कि चावल पकाने के बाद प्लास्टिक का अंश साफ दिख रहा है. उन्होंने इसकी जांच की मांग की.

सीओ बोले- जांच में प्लास्टिक मिलने पर होगी कार्रवाई

[caption id="attachment_423685" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/plastic-rice-300x163.jpg"

alt="" width="300" height="163" /> प्लास्टिक का चावल दिखाते लोग[/caption] इस संबंध में पूछे जाने पर झरिया अंचल के सीओ प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि चावल मे प्लास्टिक मिलने की शिकायत मिली है. इसकी जांच- पड़ताल की जाएगी. प्लास्टिक का चावल पाए जाने पर दोषियों का पता लागाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/dhanbad-will-remove-dowry-system-from-yadav-society-and-connect-people-with-education-ramnaresh-singh/">

धनबाद : यादव समाज से दहेज प्रथा दूर कर लोगों को शिक्षा से जोड़ेंगे – रामनरेश सिंह [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp