Search

धनबाद : डोकरा रेलवे हॉल्ट पर प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य बंद कराया

Dhanbad : धनबाद रेल मंडल की ओर से डोकरा ब्लॉक हॉल्ट के पास चल रहे प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य को शनिवार 26 मार्च को करमाटांड़ के ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीण वहां आने-जाने के लिए रास्ते के मांग कर रहे थे. उन्‍होंने रेल प्रबंधन व ठेकेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की.मायुमो के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी ने कहा कि वर्षों से बने रास्ते पर प्लेटफॉर्म का निर्माण होने से करमाटांड़ व हुचुकटांड़ गांव के लोगों को अन्य टोलों व मुख्य सड़क तक पहुंचने में काफी परेशानी होगी. हुचुकटांड़ गांव की डेढ़ हजार आबादी का आवागमन प्रभावित होगा. रेल प्रबंधन जन सुविधा को नजरंदाज कर वहां काम करा रहा है. मायुमो कार्यकारी अध्यक्ष ने दूरभाष पर आईडब्ल्‍यू जीतेंद्र कुमार को पूरे मामले से अवगत कराया. आईडब्ल्‍यू ने ग्रामीणों के हितों का ख्‍याल रखने का भरोसा दिया है. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. विरोध प्रदर्शन में पिंकी देवी, कल्याणी देवी, फकीर रवानी, बबलू रवानी, निमाई रवानी, दुलाल रवानी, विजय रवानी, जलधर प्रमाणिक, मालाधारी रवानी, राजू रजवार, महादेव रवानी, नेपाल रवानी, रामप्रसाद रवानी आदि शामिल थे. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=275472&action=edit">

यह भी पढ़ें : धनबाद : बिनोद बाबू के अपमान की जांच शुरू, विवि प्रबंधन से पूछताछ [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp