संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान
[caption id="attachment_315033" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="144" /> प्रशिक्षण में मौजूद सेक्टर पदाधिकारी व कर्मी[/caption] उन्होंने कहा कि क्लस्टर पॉइंट से पोलिंग बूथों तक तथा मतदान पूरा होने के बाद पोलिंग पार्टी को कलेक्शन सेंटर तक सुरक्षित लाने की जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाएं. मतदान के दौरान कोई व्यवधान होने की सूचना पर उसका त्वरित निष्पादन कराएं. ग्रामीण एसपी श्रीमती रेष्मा रमेशन ने संवेदनशील तथा अति संवेदनशील बूथों पर विशेष ध्यान देने को कहा.
सेक्टर पदाधिकारियों को दी दायित्व की जानकारी
इसके पूर्व मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण ने मतदान की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए सेक्टर पदाधिकारियों के कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया. राज कुमार वर्मा एवं संजय कुमार ने भी सफलतापूर्वक मतदान कराने के लिये कई टिप्स दिए. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-one-nation-one-card-dealers-upset-with-less-cards-than-formula/">धनबाद: वन नेशन, वन कार्ड के फार्मूले से कम कार्ड वाले डीलर परेशान [wpse_comments_template]

Leave a Comment