Search

धनबाद : SNMMCH में एमबीबीएस सीटों की संख्या 50 से 100 कराएंगे पी एन

Dhanbad : सांसद पी एन सिंह ने शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस सीटों की संख्या पचास  से बढ़ाकर सौ करने के संबंध में राज्य के स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है . सांसद ने पत्र में लिखा है कि शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के द्वारा दिसंबर 2019 में निरीक्षण के दौरान तीन कमियां पाई गई थी. जिसमें शिक्षको की कमी और अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी प्रमुख थी .

यहां बेहतर संसाधन एवं मानव बल 

पीएन सिंह के अनुसार पहली कमी विभाग के स्तर से चिकित्सा शिक्षकों की नियुक्ति करके दूर की जा सकती है. दूसरी कमी, रेसीडेंट डाक्टर की नियुक्ति करके काफी हद तक दूर की जा सकती है. तीसरी कमी गैलरी टाइप एलटी का निर्माण करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है. उन्होंने लिखा है कि कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस सीटों की संख्या सौ की जा चुकी है. शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सा महाविद्यालय की तुलना में बेहतर संसाधन एवं मानव बल उपलब्ध है. इसलिए इस दिशा में प्रयास करें कि राज्य के अन्य चिकित्सा महाविद्यालय की भांति धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय में भी एमबीबीएस सीटों की संख्या 50 से बढ़ाकर जाए 100 की जाए . यह भी पढें :">https://lagatar.in/6-month-old-child-is-also-in-grip-corona-treatment-is-going-on-in-pediatric-ward-rims/">

6 माह का बच्चा भी कोरोना की चपेट में, रिम्स के पीडियाट्रिक वॉर्ड में चल रहा इलाज   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp