Search

धनबाद : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में कवियों ने बांधा समां

Dhanbad : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवियों ने अपनी कविताओं से ऐसा समां बांधा कि हर कोई झूम उठा. कवि सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र रहे दिल्ली से आये सबसे कम उम्र का कवि दास आरुही आनंद, जिन्होंने अपनी वीर रस की कविताओं से जमकर वाहवाही लूटी. उन्होंने अपनी कविताओं में कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां किया. पटना से आये पत्रकार-कवि चन्दन द्विवेदी ने चुनावों के नतीजों पर होलियाना जोगीरा सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया भी और चंदा मामा गीत से सभी को मोहित भी किया. इसके अलावा कवि नवीन कुमार सिंह, पावनी कुमारी, डॉ. रजनी मल्होत्रा नैयर, ऋषभ देव, किरण पाठक ने अपनी प्रस्तुति दी. सम्मेलन की अध्यक्षता धनबाद की सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. संगीता नाथ ने की. आयोजन दानवीर भामाशाह ट्रस्ट की ओर से किया गया था. कवि सम्मेलन में ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक प्रसाद, राजकमल विद्यालय के शिक्षक संत कुमार श्रीवास्तव तथा मिथिलेश महतो, सन्नी गौतम, शालिनी खन्ना, कीर्ति किरण, प्रतिष्ठा वर्मा, अरुण खेदु, मदनमोहन महतो आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-card-holders-create-ruckus-at-pds-shop/">धनबाद

: पीडीएस दुकान पर कार्डधारियों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp