Dhanbad: सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर धनबाद की पुलिस एलर्ट है. विसर्जन को लेकर आला अधिकारियों ने बैठक की है. कई दिशा - निर्देश जारी किए हैं. डीएसपी हेड क्वार्टर अमर कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिन में ही सरस्वती प्रतिमा विसर्जित किए जाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सभी थानों को एलर्ट किया गया है. जुलूस में पुलिस की मौजूदगी का आदेश दिया गया है. चौक - चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. साथ ही बीडीओ, सीओ को भी अपने - अपने क्षेत्र में एलर्ट किया गया है. जिला बल के जवानों को भी एलर्ट पर रखा गया है. श्री पाण्डेयके अनुसार विसर्जन के दौरान डीजे पर पाबंदी लगाई गई है. डीजे पकड़े जाने पर डीजे को जब्त कर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. कोडरमा-हजारीबाग में तनाव : बात दें कि कोडरमा के मरकच्चो में रविवार, 6 दिसम्बर को प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प से माहौल तनावपूर्ण है. इसी तरह हजारीबाग के बरही में झड़प में एक की मौत हो गई है. इसे लेकर कोडरमा, हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. साथ ही भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. यह भी पढ़ें : मोदी">https://lagatar.in/modis-taunt-on-the-opposition-the-needle-of-some-people-stuck-on-2014-itself/">मोदी
का विपक्ष पर तंज - कुछ लोगों की सुई 2014 पर ही अटकी [wpse_comments_template]
धनबाद पुलिस एलर्ट, विसर्जन के दौरान डीजे पर पाबंदी

Leave a Comment