Search

धनबाद :  गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने उनके पास से 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल व इंटरनेट चलाने के लिए वाईफाई डिवाइस भी बरामद कर ली है. बुधवार 4 जनवरी को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के जरिये यह जानकारी दी है.

 दहशत फैलाने के लिए जहां-तहां करते थे फायरिंग

एसएसपी ने बताया कि मेजर बन कर यही लोग धनबाद के व्यपारियों और अन्य लोगों से रंगदारी की मांग करते थे. दहशत फैलाने के लिए जहां-तहां फायरिंग और बमबारी भी कर रहे थे. पकड़े गए अपराधियों में गिरिडीह निमियाघाट थाना क्षेत्र 25 वर्षीय विशाल मिश्रा (पिता लाल बिहारी मिश्रा) , बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मिठ्ठू रोड निवासी 26 वर्षीय मो अमन उर्फ राजा (पिता मो क्यूम) , बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर करीमगंज निवासी मो सद्दाम अंसारी (पिता मो क्यूम अंसारी) व एक नाबालिग शामिल है. सभी विभिन्न स्थानों में पुलिस की टीम ने छापा मार कर गिरफ्तार किया है.

 गुप्त सूचना पर बनाई गई संयुक्त टीम

एसएसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पार्क मार्केट हीरापुर स्थित अजय इलेक्ट्रॉनिकस के मालिक अजय चौरसिया सहित धनबाद के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों से गैंगस्टर प्रिंस व उसके गुर्गे मैनेजर तथा मेजर के नाम पर रंगदारी मांग रहे थे. एसएसपी व ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन को गुप्त सूचना मिली. उसी सूचना के आधार पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद विन्हा के नेतृत्व में धनबाद सदर, बैंक मोड़, केंदुआडीह तथा कतरास थानेदार के साथ टीम का गठन किया गया. टीम की संयुक्त छापामारी में इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

  अमन और सद्दाम मेजर व मैनेजर बन कर फैलाते थे दहशत

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों में से अमन और सद्दाम ही मेजर और मैनेजर के नाम पर दहशत फैलाते थे. यही लोग जम्पिंग वीपीएन का इस्तेमाल कर रंगदारी के लिए फोन किया करते थे. क्लीनि लैब में फायरिंग में भी इनका हाथ था. इन्ही लोगों ने पूरे क्षेत्र की रेकी की थी. इस मामले में 2 शूटरों को पकड़ कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है.

  धनबाद में किसी भी तरह का अपराध नहीं होने देंगे

प्रिंस के बारे में पूछे गए प्रश्न के जवाब में एसएसपी ने कहा कि धनबाद में किसी तरह का अपराध नहीं होने देंगे. कहा कि पहले जो भी आपराधिक घटनाएं हुईं हैं, उन सभी में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी अपराध अथवा वैसी घटना में शामिल रहेगा, उसे किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. यह भी पढ़ें:  धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-classes-1-to-5-continue-in-dinobili-carmel-even-after-dcs-order/">धनबाद

: डीसी के आदेश के बाद भी डीनोबिली-कार्मेल में चली 1 से 5 तक कक्षाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp