Search

धनबाद :हाउसिंग कॉलोनी से अवैध कब्जा हटाने पहुंची पुलिस, लोगों ने जमकर किया विरोध

Dhanbad :धनबाद (Dhanbad)  हाउसिंग कॉलोनी में अवैध रूप से निवास कर रहे लोगों को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है, हालांकि कार्रवाई का विरोध भी हो रहा है. सोमवार 13 जून को हाउसिंग बोर्ड की ओर से भारी संख्या में पुलिस कॉलोनी पहुंची और वहां रह रहे लोगों को बल पूर्वक हटाने का प्रयास किया. पुलिस की इस कार्रवाई का लोगों ने जम कर विरोध किया. लोगों का कहना है कि मामला हाईकोर्ट में है. बावजूद प्रशासन खाली कराने पर अड़ा है. वही कुछ लोगों ने समय मांगा. विरोध में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

 रोती हुई बोली महिला-घर में शादी है, कैसे चले जाएं

हाउसिंग कॉलोनी में रह रही महिला रीना देवी ने कहा कि वर्षों से रह रहे हैं. अब हमें रिफ्यूजी कह कर हटाया जा रहा है. अचानक हम कहां जाएं. एक वृद्ध महिला  रोते हुए बोली कि उनके घर में शादी है.  अभी कैसे घर खाली कर दें. शीशा केंद्र नामक एक दुकान को भी सील किया गया. एक महिला ने कहा कि हमारी जमीन पर हाउसिंग बोर्ड घर बनाकर अब हम लोगों को ही हटा रहा है.

कोर्ट के निर्देश पर ही हो रही कार्रवाई :सामंता

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अनूप सामंता ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर ही हाउसिंग कॉलोनी में रह रहे लोगों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी उनलोगों को घर खाली करने के लिए बोला गया है. कहा कि अवैध रूप से रह रहे लोगों की सूची भी तैयार की गई है. उन पर कार्रवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-eds-action-at-the-behest-of-the-centre-congress-is-not-afraid-of-it-jaleswar/">धनबाद

: केंद्र के इशारे पर ईडी की कार्रवाई, कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं : जलेश्‍वर [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp