Search

धनबादः बकरीद को लेकर पुलिस ने मॉक ड्रिल में तैयारियों का किया आकलन

Dhanbad : बकरीद पर्व को लेकर धनबाद पुलिस ने आपात स्थिति से निपटने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया. इसका नेतृत्व एसएसपी प्रभात कुमार स्वयं कर रहे थे. सिटी एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. अभ्यास के दौरान एक पक्ष की भूमिका निभा रहे पुलिस जवानों ने उपद्रवियों के रूप में हमला किया. जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रित किया. उपद्रवियों को चारों ओर से घेरकर गिरफ्तार किया गया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. मॉक ड्रिल में उपलब्ध संसाधन जैसे हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर आदि की उपयोगिता और कार्यक्षमता की भी जांच की गई.

Uploaded Image

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह मॉक ड्रिल किसी भी संभावित आपातकालीन परिस्थिति से निपटने की तैयारियों का हिस्सा है. पुलिस किसी भी तरह के हुड़दंग और अशांति फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने आम लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में बकरीद पर्व मनाने की अपील की. साथ ही पुलिस जवानों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp