Search

धनबाद पुलिस ने 8.43 लाख में की पुराने वाहनों की नीलामी

Dhanbad :धनबाद पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस विभाग के पुराने व खराब हो चुके वाहनों की नीलामी की गई. नीलामी की प्रक्रिया एसएसपी एचपी जनार्दनन, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी डीएन बंका व मोटरयान निरीक्षक की निगरानी में संपन्न हुई. नीलामी खुले डाक के माध्यम से की गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस नीलामी से पुलिस विभाग को कुल 8 लाख 43 हजार 600 रुपये की आमदनी हुई है. नीलाम किए गए 51 वाहनों में बोलेरो, जिप्सी, जीप व बाइक शामिल हैं. एसएसपी ने बताया कि सभी वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने थे. अब इन वाहनों का परिचालन नहीं किया जा सकेगा. यदि कोई नीलाम वाहन सड़क पर चलता हुआ पाया गया तो वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन वाहनों का री-रजिस्ट्रेशन भी नहीं होगा. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-said-full-support-to-pm-on-caste-census-asked-when-will-you-get-it-done/">राहुल

ने कहा, जातिगत जनगणना पर पीएम को पूरा समर्थन, पूछा, कब करायेंगे
 
Follow us on WhatsApp