धनबाद: ठेकेदार बबलू हत्याकांड में गिरफ्तार मनोज को ले आई पुलिस, कड़े पहरे में पूछताछ
Dhanbad : रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह हत्याकांड में नोएडा से गिरफ्तार मनोज सिंह को पुलिस धनबाद ले आई है. उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ हो रही है. उससे किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही मनोज के करीबी राजीव रजक उर्फ पिंटू रजक को भी जोरापोखर थाना से धनबाद लाकर पूछताछ की जा रही है. 10 अप्रैल को मनोज सिंह को गिरफ्तार किया गया था. बबलू की हत्या में मनोज के शामिल होने का पुलिस को शक है. बबलू की 2 अप्रैल को गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनोज सिंह की गिरफ्तारी नोएडा से की गई है. उसे पुलिस ट्रेन से धनबाद आई है. [wpse_comments_template]

Leave a Comment