Search

धनबाद : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी पुलिस, एसएसपी ने बनाई रणनीति II समेत 2 खबरें

Dhanbad : आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए धनबाद पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. एसएसपी एचपी जनार्दनन की अध्यक्षता में सोमवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी शरीक हुए. एसएसपी ने विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित माहौल में सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न बिन्दुओं यथा विधि-व्यवस्था संधारण, चुनाव के दौरान अपराध पर रोकथाम, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की. क्रिटिकल बूथों के निर्धारण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए. ऐसे बूथों को चिह्नित करने में तेजी लाने को कहा. लोकसभा चुनाव में विवाद या कम मतदान वाले बूथों को चिह्नित कर वहां जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. एसएसपी ने कहा कि चुनाव में बाहुबल व धन बल का उपयोग किसी कीमत पर नहीं करने दिया जाएगा. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करना सबका दायित्व है. इसमें बाधा पहुंचाने की मंशा रखने वालों के खिलाफ सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मीडिया सेल को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार व ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी भी मौजूद थे.

युवकों ने सुदामडीह थानेदार से की बदसलूकी, चालक को पीटा

Chasnala (Dhanbad) : बीसीसीएल की बंद सुदामडीह शाफ्ट माइंस के समीप काली मंदिर के पास नशे में धुत 20-30 युवकों ने रविवार की रात सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक व उनके चालक शंभु यादव के साथ दुर्व्यवहार किया. धक्का-मुक्की भी की. बाद में थाना प्रभारी ने दो आरोपी युवकों को दौड़ाकर पकड़ा. इस मामले में नामजद 3 अभियुक्तों सहित 20- 30 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट व दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों में सुदामडीह रिवर साइड निवासी राहुल कुमार सिंह व विकास कुमार पांडेय शामिल हैं. दोनों को सोमवार को चासनाला सीएचसी में स्वास्थ्य जांच के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुदामडीह रिवर साइड में अवैध शराब की गुप्त सूचना पर थाना प्रभारी छापामारी करने जा रहे थे. तभी काली मंदिर के समीप करीब  30 की संख्या में युवक थे, जो शराब का सेवन कर रहे थे. उन्हें देख थाना प्रभारी ने अपनी बोलेरो गाड़ी रोकी और सभी को वहां से जाने को कहा. इस पर युवकों ने भद्दी-भद्दी बातें शुरू कर दी और थाना प्रभारी से दुर्व्यवहार किया. युवकों ने चालक को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. जब थानेदार उसे छुड़ाने पहुंचे तो उनका भी कॉलर पकड़ लिया और धकेल दिया. इसके बाद भी थानेदार ने युवकों को समझाकर भेजने का प्रयास किया, किंतु वे नहीं माने. तब थानेदार ने अन्य जवानों को बुलाया और दौड़ाकर दो युवकों को पकड़ लिया. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-government-of-loot-and-transfer-posting-in-jharkhand-sudesh-mahato/">धनबाद

: झारखंड में लूट व ट्रांसफर-पोस्टिंग की सरकार- सुदेश महतो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp