दूसरे को शहर नहीं छोड़ना पड़े : डॉक्टर वी चक्रवर्ती
डॉक्टर समीर अपराधियों के डर से धनबाद छोड़ कर चले गए. उन्हें प्रशासन पर भी भरोसा नहीं रहा. वे कहां गए हैं, यह भी बताना नहीं चाहते. पुलिस अधिकारी को चाहिए कि वह डॉ0 समीर पर दबाव न डालकर अपराधियों पर शिकंजा कसे. ताकी किसी दूसरे डॉक्टर को धनबाद नहीं छोड़ना पड़े. वे धनबाद में रहकर ही सेवा दे सकें और भयमुक्त होकर अपने परिवार के साथ रह सके.पुलिस भरमाने का काम कर रही : दिलीप सिंह
धनबाद में गिरती विधि- व्यवस्था के संदर्भ में राज्य की सरकार को अविलंब ठोस कदम उठाने की जरूरत है. डॉ समीर को पुलिस-प्रशासन को पूरी सुरक्षा देनी चाहिए. डॉ समीर से रंगदारी मांगने और उन्हें धमकी देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने के बजाए पुलिस भरमाने का काम कर रही है. बेलगाम अपराधियों को पुलिस शीघ्र पकड़े ताकि जिले में अमन-चैन रहे.समय अपराधियों को पकड़ने में लगाए पुलिस : साहू
झरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि छोटे-मोटे मामले में पुलिस घंटे भर में नंबर ट्रेस कर अपराधियों तक पहुंच जाती है. लेकिन इन शूटरों का नंबर आखिर पुलिस अब तक ट्रेस क्यों नहीं कर पा रही है, यह समझ से परे है. पुलिस जितना समय डॉक्टर पर दबाव बनाने में लगा रही है, अगर उतना समय अपराधियों को पकड़ने में लगाए तो धनबाद की जनता चैन की सांस ले सकती है.यह समस्या का हल नहीं है : राजेश गुप्ता
जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि डॉक्टर पर पुलिस का दबाव बनाना समस्या का हल नहीं है. पुलिस समस्या का हल निकालें. उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत नंबर ट्रैक कर लेती है. लेकिन, धमकी वाले इन नंबरों का अब तक ट्रैकिंग क्यों नहीं हो पा रही है, यह पुलिस बताए.बेहतर विकल्प जरूर ढूंढेंगी सरकार : टुडू
जेएमएम के जिला अध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि डॉक्टर पर दबाव देना बिल्कुल गलत है. सरकार गंभीर है. जिले की ज्वलंत मुद्दों को सरकार तक पहुंचा दिया गया है. जो अधिकारी लापरवाही करेंगे, सरकार उससे बेहतर विकल्प जरूर ढूंढेंगी. यह भी पढ़ें : डेको">https://lagatar.in/dhanbad-raid-on-the-premises-of-5-businessmen-including-deco-company-office/">डेकोकंपनी कार्यालय समेत 5 व्यवसायियों के ठिकानों पर छापा [wpse_comments_template]

Leave a Comment