गिरोह का पता लगाने के लिए चिरकुंडा थाना में हो रही है पूछताछ
Maithan: चिरकुंडा पुलिस ने 22 जुलाई शनिवार को मालवाहक टेम्पो चोरी मामले में सरसापहाड़ी से नौशाद मिस्त्री को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि नौशाद मिस्त्री ने चोरी के टेम्पो का इंजन, टायर एवं अन्य पार्ट्स-पुर्जा खोला था. पुलिस उसके माध्यम से चोरी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने की तैयारी में है. बता दें कि झरियापाड़ा चिरकुंडा निवासी शंभू साव का मालवाहक टेम्पो उनके घर के पास से कुछ दिन पहले चोरी हो गया था. श्री साव ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. जब कुछ नहीं पता चला तो चिरकुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई. [wpse_comments_template]
Leave a Comment