Nirsa: निरसा (Nirsa) Lagatar Impact : बालू तस्करी से संबंधित खबर लगातार में प्रमुखता से छपने के बाद आखिरकार पुलिस की नींद खुली. एसडीपीओ के आदेश पर आज कालूबथान प्रभारी ने छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में पुलिस को पतलाबाडी-बलियापुर सड़क के सिमुलदान मोड़ के समीप बालू लदे तीन ट्रैक्टर दबोचने में सफलता हाथ लगी. पुलिस बल को देखते ही ट्रैक्टर चालक भाग निकले.
बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति आज भी पंचेत स्थित दामोदर नदी घाट से दर्जनाधिक ट्रैक्टर बालू लोड कर गंतव्य स्थान के लिए निकले. जैसे ही सभी ट्रैक्टर कालूबथान ओपी क्षेत्र में पहुंचे. तभी अभियान में निकले पुलिस की नजर ट्रैक्टरों पर पड़ी. पुलिस को देखते ही सड़क पर खड़े कर सभी ट्रैक्टर चालक भाग निकले. पुलिस तीनों टैक्टर को जब्त कर थाना ले गई और कानूनी प्रक्रिया में जुट गयी है. समाचार भेजे जाने तक पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर रही थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार टैक्टर के मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Leave a Reply