Search

धनबाद : टुंडी से पुलिस ने दो साइबर ठगों को दबोचा, भेजा जेल

Tundi : धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने टुंडी के अलग-अलग इलाके से दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. दोनों यूपी, दिल्ली और तेलंगाना के लोगों से पेटीएम के सत्यापन और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे. गुप्त सूचना के आधार पर दो दिन पहले ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया था. आरोपी टुंडी मनियाडीह निवासी रवींद्र मंडल और कारीटांड़ निवासी मोहित सिंह से पूछताछ और दोनों के मोबाइल से पुलिस को साइबर ठगी के कई प्रमाण मिले. साइबर थाना की पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों ने गुरप्रीत कौर नामक महिला के खाते से 20 हजार रुपये, जयंती प्रसाद गौतम के खाते से 10 हजार 200 रुपये, राहुल कुमार के खाते थे 30 हजार और सानिया गोयल के खाते से 20 हजार की रकम उड़ाई है. ये सभी दिल्ली, यूपी और तेलंगाना के रहने वाले हैं. दोनों ने हरजिंदर कौर के खाते से भी रुपये उड़ाने का असफल प्रयास किया था. पुलिस मान रही है कि दोनों साइबर ठगी के संगठित गिरोह के सदस्य हैं. उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस उन दोनों से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. सोमवार 21 मार्च को दोनों को जेल भेज दिया गया. इधर टुंडी के ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर अपराधी पूरी तरह सुरक्षित हैं. इसी का फायदा उठाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी और ठगी को अंजाम देते हैं. विगत कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी टुंडी के मनियाडीह में छापेमारी की थी और कुछ युवकों को हिरासत में लिया था. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-dead-body-of-a-young-man-drowned-in-the-southern-tundi-patrobandh-pond-was-found/">धनबाद

:  दक्षिणी टुंडी पतरोबांध तालाब में डूबे युवक की लाश मिली [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp