Dhanbad: भौंरा ओपी पुलिस ने सोमवार को दो युवकों को देसी कट्टा और गोली के साथ दबोचा. गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की. पुलिस ने भौंरा 8 नंबर स्थित टाटा कंपनी के सैलेरी प्वाइंट के पास दोनों युवकों को एक देसी कट्टा और दो गोली के साथ पकड़ा. पुलिस युवकों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें- भाजपा">https://lagatar.in/bjp-released-old-video-of-mamta-partha-chatterjee-and-arpita-mukherjee-asked-what-is-this-relationship-called/">भाजपा
ने ममता, पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी का पुराना वीडियो जारी किया, पूछा, यह रिश्ता क्या कहलाता है? जानकारी के अनुसार दोनों जामाडोबा डुमरी दो नंबर के निवासी हैं. इसमें एक का नाम सुमित और दूसरे का नाम सौरभ है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ओपी प्रभारी ने बताया की पता लगाया जा रहा है कि ये लोग कट्टा लेकर कहां जा रहे थे. कहीं कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने तो नहीं जा रहे थे. पुलिस इनकी पुरानी आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. इसे भी पढ़ें- शिक्षा">https://lagatar.in/mamtas-minister-partha-chatterjee-arrested-by-ed-in-education-recruitment-scam-arpita-mukherjee-also-in-custody/">शिक्षा
भर्ती घोटाला मामले में ममता के मंत्री पार्थ चटर्जी को ED ने गिरफ्तार किया, अर्पिता मुखर्जी भी हिरासत में [wpse_comments_template]
धनबाद: पुलिस ने दो युवकों को देसी कट्टा के साथ दबोचा

Leave a Comment