शहर की कानून व्यवस्था चौपट : चंद्रशेखर
भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि धनबाद जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. आए दिन हत्या, गोलीबारी, बलात्कार, लूटपाट जैसी घटनाएं हो रही हैं. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. रेलवे के स्क्रैप व्यवसाई के घर में दिनदहाड़े बमबाजी की घटना हुई और धमकी दी गई. लेकिन पुलिस अभी तक घर पूछताछ करने भी नहीं आई है.अपराधियों ने व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी
वहीं झरिया पुलिस का कहना है कि व्यवसायी की ओर से अभी तक कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि बीते मंगलवार, 12 अप्रैल को दिन के 3:30 बजे भागा स्टेशन रोड निवासी रेलवे के स्क्रैप व्यवसाई तुफैल अहमद के घर पर बम फेंका गया था. एक बम दीवार में लगकर फट गया, जबकि एक जिंदा पाया गया. वहां एक पर्ची भी फेंकी गई थी, जिसमें रंगदारी देने की बात लिखी गई थी. नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी गई थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291313&action=edit">यहभी पढ़ें : धनबाद : भूमि माफिया से जमीन बचाने धरने पर बैठे 34 परिवार [wpse_comments_template]

Leave a Comment