भागवत के बयान से सहमत नहीं जगद्गुरु रामभद्राचार्य और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
प्लाई दुकान से चुराये 1.20 लाख से खरीदा पलंग
class="aligncenter wp-image-992297 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/dhanbad-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> गिरफ्तार शेखर व राजीव पासवान ने पुलिस को बताया कि एक सप्ताह पहले सरायढेला स्थित प्लाई संसार नाम के दुकान से एक लाख बीस हजार रुपये चोरी की गयी थी. दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर लोहारकुल्ही तालाब के पास फेंक दिया था. पुलिस ने डीवीआर को बरामद कर लिया है. शेखर ने पुलिस को बताया कि दुकान से चुराये गये 1.20 लाख रुपया दोनों ने आपस में 60-60 हजार बांट लिया था. राजीव ने उस पैसे से एक पलंग खरीदा और 20 हजार रुपये अपने भाई को दिया था. वहीं शेखर ने उस पैसे से एक मोबाइल खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.
चांदी के ये सामान पुलिस ने किए बरामद
चांदी का लोटा तीन पीस, सिंदूर कीया 03 पीस, कसैली 20 पीस, पायल एक जोड़ी, मछली चार पीस, चम्मच सात पीस, रिंग छह पीस, बाला आठ जोड़ा, गले की चेन दो पीस, पेन एक पीस, कजरौटा तीन पीस, मूर्ति 6, ब्रासलेट तीन, चूड़ी तीन, बिछिया पांच जोड़ा, कटोरा आठ पीस, दो ग्लास, तीन रिंग, माहुली 31, पान का पत्ता आठ, ताबीज 11, चेन एक, चंद्रमा 10, लॉकेट एक, प्लेन सिक्का एक, जितिया चार, सिंहासन एक, सजावट की मूर्ति एक, प्लेट पांच, घुंघरू 30 ग्राम सहित अन्य चांदी के सामान पुलिस ने बरामद किया है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/sand-mafias-are-increasingly-active-in-jharkhand-holding-government-officials-hostage-and-beating-them-up/">झारखंडमें बालू माफियाओं की बढ़ी सक्रियता, सरकारी अफसरों को बना रहे बंधक, कर रहे मारपीट [wpse_comments_template]